Learn Ayurveda Pulse Diagnosis,Kaya Chikitsa,Medical Astrology And Other Lots Of Treditional Ayurvedic Information

Share

Telepathy and mind reading course in Hindi | Ayushyogi

Blog Pic

Telepathy and mind reading course के विषय में इन दिनों भ्रामक प्रचार अधिक हो रहा है telepathy क्या है face reading सहित इस course को सीखने से क्या इंसान वाकई में किसी औरों के मन को पढ् सकता है क्या वह तमाम चीजें कर सकते है जितना कि आज सोशल साइड में इसके विषय में प्रचार किया जा रहा है ?
साथ में हम यह भी समझेंगे कि वाकई में यदि आप टेलीपैथी कोर्स सीख लेते हैं तो आपको इस से क्या-क्या फायदा हो सकता है। Mind reading को सीखने से आप क्या कुछ कर सकते हैं । click - Telepathy and mind reading master course को सीखने के लिए आपको किन-किन चीजों की तैयारी करनी पड़ती है।

Top Online Telepathy and Mind Reading Courses

Course name:- telepathy and mind reading 
Language:- Hindi
Duration :- 21 days
Class time:- 5:30 am to 6:30 am
Teacher:- Dr. Avinash ji - BNYS

 

Students will be provided with the following at the beginning of the class:

Complete PDF on telepathy and mind reading 
Complete old session videos on telepathy and mind-reading 
Notes on telepathy and mind reading 
Ayush Yogi Self Diagnosis Investigation Tool

While practicing telepathy, students may experience symptoms such as headaches, bad dreams, body heaviness, stomach issues, lethargy, and dry mouth. Our experienced students and teachers will provide continuous support and guidance both offline and over the phone to help manage these symptoms.

telepathy and mind reading  अक्सर 5:30 am to 6:30 am के बीच में रहता है यदि आपके पास इस समय class attend करने का time नहीं रह पाता तो अभी संपर्क करें हम आपको पुराने class का recording videos और pdf उपलब्ध करा सकते है।

What is telepathy?

Telepathy वास्तव में एक ऐसी विद्या है जिसके माध्यम से हम अपने मन और मानसिक तरंग को किसी औरों के शरीर के भीतर प्रवेश कराके उसके इंद्रियों का उपयोग किए बगैर ही उसकी भावनाओं या मानसिक जानकारीयों को प्राप्त करना तथा विकृत अवस्थाओं में उसको अपने उर्जा से स्वस्थ करना वास्तव में टेलीपैथी का मकसद है। इस mind reading and telepathy के विषय में काफी कुछ अध्ययन हो चुका है और हो रहा है प्रत्यक्ष रूप से इसका सकारात्मक ऊर्जा में कितनी शक्ति है । इसको अनुभव किया जा चुका है।
 इस वीडियो को देखिए यहां हमारे AayushYogi online telepathy and mind reading master course सीखने के बाद विद्यार्थियों का अनुभव के बारे में चर्चा किया जा रहा है।
Video link 

Ayushyogi telepathy course live class videos

2nd - Ayushyogi telepathy course live class

3rd - Ayushyogi face reading & telepathy course live class

contact for learn -Telepathy and mind reading course

 

Telepathy and mind reading सीखने से पहले की तैयारी

Telepathy course सीखने से पहले telepathy teacher से हमें सप्त चक्र को कैसे setting करें अथवा इसको कैसे active करें इस विषय में कुछ दिन तक अभ्यास करना होता है जब सप्तचक्र को आप एक विशेष विधि द्वारा active कर देते हैं तो उसके बाद telepathy करना आसान हो जाता है।
हालांकि Ayushyogi में इस course को सिखाते वक्त सबसे पहले इन विषयों को भी पढ़ाया जाता है ताकि विद्यार्थीयों को टेलीपैथी सीखने में किसी प्रकार का समस्या ना आए।

AayushYogi telepathy course Curriculum.

Telepathy course सीखने से पहले आपके लिए कुछ विषयों का जानकारी होना जरूरी है तभी आप टेलीपैथी में इच्छित पारलौकीक शक्ति को प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बारे में हम यहां जिक्र करने वाले हैं Ayushyogi से यदि आप 1 महीने का telepathy course में भाग लेते हैं तो आपको यह सभी एक ही साथ पढ़ने को मिलेगा इसके लिए अलग-अलग क्लास अटेंड करने की जरूरत नहीं है।

learn ayurveda

1. Face reading course:-


इसके तहत हम आपको लोगों की चेहरे के size,उसकी head and face design, चेहरे की आकृति को पढ़ने और चेहरे की दाग, धब्बा आदि का एक व्यक्ति के मन और विचार में पढ़ने वाली प्रभावों का मूल्यांकन करेंगे, तथा इस से किसी व्यक्ति का समूचा जीवन में क्या असर पड़ सकता है इसको practically photo and videos दिखाकर समझाने का प्रयास करते हैं।

2. Color therapy


रंग का प्रभाव समूचा पंचमहाभूत में रहता है इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। रंगों के द्वारा चिकित्सा की कई विधान के ऊपर रिसर्च हो रहा है उसमें से एक है color therapy । इसके तहत आपको सीखने को मिलेगा की कौन सा कलर प्रकृति के किन सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा को एक्टिव करता है इसके बारे में जानकारी दिया जाएगा साथ में सिखाया जाएगा कि शरीर का वह कौन सा point है जिसमें कोई खास color लगाने मात्र से उस color के प्रभाव से वहां का चेतनेन्द्रिय active हो जाता है फलस्वरूप उससे होने वाली सकारात्मक activities किसी शारीरिक समस्या को ठीक करता है 
:- जैसे
किसी व्यक्ति को रात में नींद नहीं आती-  तो इसके लिए आपने लेना है black colour अपने दोनों हाथ के thumb finger के नाखून के चारों ओर color लगाना है यह इतना चमत्कृत है कि इसको लगाने मात्र से इंसान को नींद आ जाती है इसी प्रकार के बहुत सारे color और उससे होने वाली शारीरिक प्रभाव के ऊपर विस्तृत चर्चा किया जाता है।

3. Saptachakras setting

इस क्लास में आपको सात चक्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जाएगा क्योंकि telepathy में सफल होने के लिए सबसे पहला चाबी यही है।
सप्तचक्र यदि अपने बैलेंस में नहीं है तो इंसान में अनेक प्रकार के नकारात्मक ऊर्जा प्रकट होते हैं जितने भी आध्यात्मिक चेतना परक खोजें हुई है वह तभी संभव हो पाया या कहे उन्हीं को संभव हो पाया जिन्होंने सबसे पहले चेतना का केंद्र बिंदु कहे जाने वाले सप्तचक्र को जागृत करने वाली साधना किया। साथ में उन्होंने ऐसी जीवनशैली को अख्तियार किया जो इस चेतन सिल विशुद्ध सप्त चक्र को कभी भी खराब न करता हो यानी सात्विक जीवन ही उन्होंने धारण किया।
AayushYogi mind reading master course में आने वाले विद्यार्थियों के साथ हमारे यहां सबसे पहले और अधिक से अधिक इसी सप्तचक्र के ऊपर जिक्र किया जाता है और अभ्यास कराया जाता है इसके खराबी से क्या कुछ विकृति संभव है उसको बताया जाता है ताकि विद्यार्थी अपने जीवन यात्रा में उन विषयों के ऊपर सजग रहे।

4. Tratak samadhi

साधना और ध्यान करने का बहुत सारे विधि है लेकिन ज्यादातर साधक त्राटक समाधि को ही उन सभी में उत्तम मानते हैं बस इतनी सी बात है कि इस क्रिया को कब किस वक्त और किस विधि से कितना किया जाए बस यही समझने वाली बात है। इस क्लास में आपको त्राटक समाधि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान किया जाएगा।

5. Mantras 

Medical astrology आप खुद सीखना चाहते हैं तो यहां click करें

यदि आप अध्यात्म के क्षेत्र में रूचि रखते हो तो आपको दैविक मंत्रों के विषय में कुछ अधिक बताने की जरूरत ही नहीं है
दैवाधिनं जगत्सर्वे मंत्राधिनम् देवता||
यह श्लोक बताता है कि हालांकि पूरा विश्व देवताओं के अधीन है मगर देवता मंत्र के अधीन रहते हैं ।
आपने सुने होंगे चाहे रावण हो चाहे हिरण्याक्ष हिरण्यकशिपु हो चाहे भष्मासुर हो या कोई अन्य राक्षस जिन्होंने भीषण मंत्र साधना के बदौलत यानी शक्तिशाली मंत्र के बदौलत देवताओं को अपने वश में किया था AayushYogi online class में ऐसी अनेक अलग-अलग अवसर में प्रयोग किए जाने वाले शक्तिशाली मंत्र के बारे में जानकारी दिया जाएगा।

6. Mind reading technique

Mind reading का मतलब होता है कि कौन आदमी क्या सोचता है अभी क्या सोच रहा है उसके दिमाग में चल क्या रहा है इस बात को सहजता से जानने की जो कला है उसको कहेंगे mind reading therapy. यदि आप इस क्लास को अटेंड करते हैं तो सबसे पहले सप्तचक्र सीखने के बाद दूसरे क्रम में इस mind reading therapy के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करके इसके ऊपर अभ्यास करने का तरीका सिखाया जाएगा।

7. Telepathy course

हमारे इस class में Telepathy course and practice आप का प्रमुख लक्ष्य रहेगा।  लेकिन यह थोड़ा जटिल विषय है इसीलिए इसको सहज बनाने के लिए इतनी सारी चीजें पहले से ही सीखते सिखाते जाना पड़ रहा है। इन सभी विषयों को विधि पूर्वक समझने और प्रैक्टिस करते हुए यदि आप क्लास में टिके रहेंगे तथा निरंतर अभ्यास करते रहेंगे तो निश्चित आप face reading and telepathy में सफल रहेंगे।

8. Self Mind control technique

यदि आप सफलतापूर्वक टेलीपैथी कोर्स को सीख कर अपने वर्चस्व को प्रभावित रखना चाहते हैं। यदि आप औरोंके मन और बुद्धि को कंट्रोल करना चाहते हैं तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप अपना मन और बुद्धि को कंट्रोल करने वाली सभी विधाओं का अध्ययन करें। आप निरंतर प्रयत्नशील रहे कि कैसे आपका मन आपके कंट्रोल में रहता है। इस क्लास में हमारा सभी फोकस इसी बात पर टिका हुआ रहेगा कि किस विधि से आप खुद को परिष्कृत कर सकते हैं - कैसे आप अपने चंचल मन को कंट्रोल कर सकते हैं क्योंकि यह मन ही के द्वारा आपने टेलीपैथी के तमाम क्रियाओं को संपादन करना है।

benefit of Telepathy 

जब तक आप Telepathy सीखने के लिए मन नहीं बनाएंगे जब तक आप इस विधि को सीख नहीं लेंगे और जब तक आप प्रतिदिन एक घंटा का अभ्यास का आदत नहीं बनाएंगे तब तक यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि आप telepathy & face reading से क्या कुछ सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
बड़ी-बड़ी बातें कहने से कुछ नहीं होने वाला हम तो इतना ही कहेंगे कि यह मुश्किल तो बिल्कुल भी नहीं है यदि आपने यह सोच लिया कि अब मुझे अपने व्यक्तित्व को निखारना है इतना बड़ा संकल्प के सामने रोज का एक घंटा कुछ नहीं है।
बस मेरा निवेदन इतना ही है की साधना मैं प्रवृत्त हुए बगैर आपको क्या कुछ मिलने वाला है इसके ऊपर बात करना मुनासिब नहीं है वैसे तो धर्म शास्त्र में लिखा है

Mind reading and telepathy सच में काम करता है क्या ?

धर्म शास्त्र में लिखा है कि जो व्यक्ति प्रतिदिन साधना में प्रवृत्त रहता है उसकी चेहरे में आकर्षण रहता है उसके शारीरिक प्रभाव में शांति का अनुभूति रहती है लोग नतमस्तक हो जाते हैं किसी भी व्यक्ति को अपने तरीका से संचालन करना आपके लिए मुश्किल नहीं रहेगी किसी व्यक्ति के सपने के अंदर प्रवेश करके अपने संदेश को उस तक पहुंचाना आपके लिए मुश्किल नहीं रहेगा किसी व्यक्ति के शरीर पर लोगों को शांत करने के लिए आपके लिए परेशानी नहीं रहेगी कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है उसको चिकित्सा करने में आपके लिए सहज रहेगा बाकी बातें तो आप सोशल साइड में देखते सुनते और पढ़ते ही रहे होंगे इन दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम बहुत लिया जा रहा है उसकी द्वारा किया जाने वाला सभी चमत्कार और कुछ नहीं है सिर्फ face reading और telepathy का हीं एक हिस्सा है।

Telepathy सीखने के लिए गुरु का होना क्यों है जरूरी 

 
स्पष्ट कर दूं की telepathy practice करते वक्त साधकों के सामने अनेक तरह के समस्या आ सकता है । 
जिसका समाधान बगैर गुरु के नहीं हो सकता परिणामत व्यक्ति में बहुत सारे शारीरिक और मानसिक समस्याएं दिख सकता है। 

१) telepathy practice करने से पहले सात चक्र को सिद्ध करना होता है प्रारंभ में साधक के शारीर प्रकृति के आधार पर शरीर में कुछ-कुछ नकारात्मक लक्षण दिख सकते है जैसे 

  1. शरीर का भारी होना 
  2.  सिर में दर्द होना 
  3. चक्कर आना 
  4. नींद अधिक आना
  5. या तो भूख ज्यादा लगना या बेहद कम लगना
  6.  चिड़चिड़ा होना
  7.  घर परिवार और समाज से नफरत होना

ऐसे अनेक लक्षण साधक में दिख सकते है।
यह लक्षण ऐसे ही नहीं दिखते है इन लक्षणों का संबंध कोई न कोई चक्र के साथ रहता है जिस प्रकार का लक्षण दिखे उससे संबंधित चक्र का निरीक्षण करके उस चक्र को कैसे संतुलित किया जाए यह आपको गुरु ही बताएगा। इसीलिए चाहे online हो चाहे offline किसी भी स्वरूप से आप गुरु के सानिध्यता को जरूर प्राप्त करें।

 

Top Online Telepathy and Mind Reading Courses

 

टेलीपैथी से आर्थिक उन्नति | What are the benefits of being telepathy

वह कौन-कौन सी तरीका है जिसके तहत टेलीपैथी द्वारा हम पैसे कमा सकते हैं 

टेलीपैथी सीखने के बाद क्या करें यह आपके दिमाग में जरूर आता होगा क्यों ना हो क्योंकि आज के महंगे भरी जमाने में हर आदमी आर्थिक उन्नति के लिए तो सोचता ही है तो चलिए चर्चा करते हैं कि वह कौन-कौन सी तरीका है जिसके तहत टेलीपैथी द्वारा हम पैसे कमा सकते हैं 

१:-गुमशुदा व्यक्ति को बुलाने वाली व्यावसाय  telepathy

घर से भाग कर या किसी कारण बस गुमशुदा व्यक्ति की तलाश  telepathy के माध्यम से किया जा सकता है। यदि व्यक्ति नाराज होकर घर से निकला हुआ है तो उसको बुलाने के लिए टेलीपैथी से बढ़िया और कोई जरिया नहीं है बसर्ते टेलीपैथी करने वाला साधक में वह हुनर जरूर होनी चाहिए। 

घर से खोया हुआ व्यक्ति को वापस पाने के लिए परिवार वाले मुंह मांगे इनाम देने को तैयार होते हैं यदि आप टेलीपैथी में सफल हुए तो यह कार्य आपके लिए सहानुभूति प्राप्त करने और पैसे कमाने का कितना बड़ा जरिया हो सकता है कल्पना करिए।
इस बार के online telepathy Class session में  हमारे सभी 22 telepathy students ने ऐसे ही किसी नाराज होकर भागा हुआ बुजुर्ग अंकल को एक साथ टेलीपैथी द्वारा मैसेज भेजनें का सफल प्रयास किया है इसीलिए मैं यह बात यहां लिख रहा हूं।

२:- अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन देने में telepathy

आजकल सोशल साइट का जमाना है आप अपने बच्चों को चाहे कितना ही अच्छे संस्कार देने से संबंधित विचार से आस्वस्थ हो मगर मोबाइल उसे बच्चों को कुछ और संस्कार दे रहा होता है परिणाम यह होता है कि मां-बाप के पकड़ से बच्चा हमेशा के लिए निकल सकता है ऐसे में टेलीपैथी ही वह एक जरिया है जो अपने बच्चों के दिमाग में हमेशा telepathy message से अच्छी विचारों को डाला जा सकता है। 

३:- बीमार व्यक्ति को ठीक करता है telepathy tric 

जब कोई आदमी बीमार होता है तो सबसे ज्यादा मानसिक रूप से टूट जाता है आयुर्वेद में लिखा है कि कोई आदमी मन से या ठान ली कि मैं अब जी नहीं सकता तो वह आदमी इस वक्त मर जाता है शरीर बेशक कुछ दिन के बाद मर जाए ऐसे में उसे आदमी के मन को समझाने के लिए टेलीपैथी एक बड़ा जरिया है वास्तव में टेलीपैथी मैसेज एक ऐसा पढ़ती है जिसके माध्यम से संबंधित व्यक्ति को ऐसा लगता है कि यह जो मैं सोच रहा हूं यह मेरे खुद का विचार है जबकि उसके ऊपर कोई और दूसरा आदमी टेलीपैथी के माध्यम से यह मैसेज निरंतर डाल रहा होता है। 

४:- भगवान से प्रार्थना telepathy के माध्यम से

मंदिरों और घर में बड़े-बड़े अनुष्ठान ब्राह्मणों के द्वारा होते आपने जरूर देखा होगा जहां सभी ब्राह्मण एकत्रित होकर एक मंत्र को अनेक बार एक साथ उच्चारण करते हैं । 

इस प्रकार से आप भी telepathy course सीख कर भगवान के ऊपर यह मंत्र या कोई शब्द जो संबंधित व्यक्ति के लिए हितकारी होगा भेज सकते हैं।
 हालांकि हमने अभी तक इसके ऊपर कोई काम नहीं किया है लेकिन यदि ऐसा किया जाए तो निश्चित सफलता मिल सकती है ।

इस कार्य को सभी telepathy साधक एक साथ बैठ कर किया जाना चाहिए मुझे पूरा उम्मीद है कि ब्राह्मणों द्वारा संचालित अनुष्ठान पद्धति से कई अधिक शक्तिशाली प्रयोग टेलीपैथी ही यहां रहने वाला है। 

ऐसे अनेक उपाय है जो आप telepathy साधक बनाकर कर सकते हैं।


Faqs

1. Can anyone learn telepathy and mind reading?

जी हां कोई भी telepathy and mind reading को सीख सकते हैं बसर्ते आपमें सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के प्रति इच्छा शक्ति होनी चाहिए । इसको सीखने के लिए आपने कुछ भी नहीं करना है Ayushyogi में telepathy and mind reading course करना है और हर रोज वहां बताएं विधि को निरंतर practice करना है इसका जो benefit है वह आपके साधना के ऊपर नहीं तो है जैसे-जैसे साधना बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपको इसका फल प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में दिखाई देने लगेगा।

2. How long does it take to become proficient in telepathy and mind reading?

इस विषय में जल्दी बाजी बिल्कुल अच्छी बात नहीं है आप हर रोज सुबह और रात दोनों टाइम इसका प्रैक्टिस कर सकते हैं अपने मन को सामान्य रखिए जो हर रोज कर रहे थे उस काम को प्रभावित ना करें यदि आप दिन में दो टाइम साधना करते हैं तो बहुत जल्द आपको सफलता की ओर जाते अनुभव होना शुरू हो जाएगा।
इसके लिए नियमित अभ्यास,साधना के प्रति समर्पित, तथा किसी प्रकार के तामसिक भोजन और क्रियाओं से दूर रहने का विशेष संकल्प के साथ आपको आगे बढ़ना पड़ेगा।

3. Are these courses suitable for skeptics?

यह telepathy mastery course संपूर्ण विज्ञान सम्मत विचार से ओतप्रोत है इसमें किसी भी प्रकार का अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं दिया जाता है जैसे कि आप जानते हैं मन की गति विचित्र होती है जितना आप उस को कंट्रोल कर सकते हैं उतना आपके मन और शरीर में ऊर्जा का संपात होगा क्लास में सभी विचारधारा और साक्ष्यों का सम्मान किया जाता है।

4. Can I use telepathy and mind reading in my daily life?


जी बिल्कुल एक बार विधि पूर्वक telepathy course सीकर नित्य अभ्यास करते हुए आप अपने दैनिक जीवन में इसका भरपूर उपयोग आप अपने व्यक्तिगत और व्यवसायिक संबंधों में संचार समझ और सहानुभूति बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

India's Best One Year Ayurveda Online Certificate Course for Vaidhyas

यदि आप भी भारत सरकार Skill India nsdc द…

The Beginner's Guide to Ayurveda: Basics Understanding I Introduction to Ayurveda

Ayurveda Beginners को आयुर्वेदिक विषय स…

Ayurveda online course | free Ayurveda training program for beginner

Ayurveda online course के बारे में सोच …

Nadi Vaidya online workshop 41 days course  brochure । pulse diagnosis - Ayushyogi

Nadi Vaidya बनकर समाज में नाड़ी परीक्षण…

आयुर्वेद और आवरण | Charak Samhita on the importance of Aavaran in Ayurveda.

चरक संहिता के अनुसार आयुर्वेदिक आवरण के…

स्नेहोपग महाकषाय | Snehopag Mahakashay use in joint replacement

स्नेहोपग महाकषाय 50 महाकषाय मध्ये सवसे …

Varnya Mahakashaya & Skin Problem | natural glowing skin।

Varnya Mahakashaya वर्ण्य महाकषाय से सं…

Colon organ pulse Diagnosis easy way | How to diagnosis feeble colon pulse in hindi |

जब हम किसी सद्गुरु के चरणों में सरणापन…

Pure honey: शुद्ध शहद की पहचान और नकली शहद बनाने का तरीका

हम आपको शुद्ध शहद के आयुर्वेदिक गुणधर्म…