Learn Ayurveda Pulse Diagnosis,Kaya Chikitsa,Medical Astrology And Other Lots Of Treditional Ayurvedic Information

Share

रेबीज ( Rabies ka Ilaj ) संक्रमण | कारण | लक्षण तथा आयुर्वेदिक उपाचार। जानें डुमरी का पौधा कितना कारगर है रेबीज संक्रमण में।

Blog Pic

 आइए rabies क्या है | इसका कारण लक्षण और आयुर्वेदिक इस बेहतरीन उपचार के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हैं। रेबीज किसे कहते हैं |What is rabies ? रेबीज एक घातक वायरस है जो संक्रमित जानवरों की लार से लोगों में फैलता है। रेबीज वायरस आमतौर पर एक काटने के माध्यम से फैलता है। रेबीज एक ऐसा खतरनाक वायरस है जो सीधे आपकी तंत्रिका तंत्र (Nervous system) पर हमला करता है। यह केवल स्तनधारियों (The mammals) में पाया जाता है। एक बार जब किसी व्यक्ति में रेबीज के लक्षण दिखना शुरू कर देता है, तो यह बीमारी ज्यादातर आपके मौत का कारण बनती है। इस कारण से, जिस किसी को भी रेबीज के अनुबंध का खतरा हो सकता है।

rabies ka dabai

रेबीज का लक्षण क्या-क्या है | 

what are the symptoms of rabies

  • दर्द होना
  • थकावट महसूस करना।
  • सिरदर्द होना।
  • बुखार आना।
  • मांसपेशियों में जकड़न होना।
  • घूमना-फिरना ज्यादा हो जाता है।
  • चिड़चिड़ा होना था उग्र स्वाभाव होना।
  • व्याकुल होना।
  • अजोबो-गरीबो विचार आना।
  • कमजोरी होना तथा लकवा हों।
  • लार व आंसुओं  का बनना ज्यादा हो जाता है।
  • तेज रौशनी, आवाज से चिड़न होने लगते हैं।
  • बोलने में बड़ी तकलीफ होती है।
  • अचानक आक्रमण का धावा बोलना।
  • रेबीज का अंतिम अवस्था में होने वाली लक्षण।
  • सभी चीजों/वस्तुएं आदि दो दिखाई देने लगती हैं।
  • मुंह की मांसपेशियों को घुमाने में परेशानी होने लगती है।
  • शरीर मध्यभाग या उदर को वक्ष:स्थल से अलग निकाली पेशी का घुमान विचित्र प्रकार का होने लगता है।
  • लार ज्यादा बनने लगी है और मुंह में झाग बनने लगते हैं।

कुत्ते के काटने पर क्या करें| kutte ke katne par kya kare

आखिर कुत्ते पागल होते ही क्यों है? Why do dogs go crazy after all?

वास्तव में जिस कुत्ते को ‘रैबीज’ नामक रोग हो जाए, उसे ही पागल कुत्ता कहते हैं। रैबीज का रोग एक प्रकार के वायरस के कारण होता है। यह वायरस हवा में से या किसी जंगली जानवर से कुत्ते तक पहुंचता है। कुत्ते की चमड़ी पर हुए किसी घाव द्वारा यह उसके शरीर में प्रवेश कर स्नायु तंत्र तक पहुंच जाता है। यहां इस वायरस की संख्या तेजी से बढ़ती है। इससे मस्तिष्क की कोशिकाएं बुरी तरह प्रभावित होती हैं। ‘रैबीज’ से प्रभावित कुत्ते को बुखार रहता है तथा वह सुस्त रहता है। भोजन में भी उसकी रुचि नहीं रहती। चार से छह सप्ताह में यह वायरस कुत्ते के मस्तिष्क को अपनी चपेट में ले लेता है। तब कुत्ता उत्तेजित हो जाता है। उसके मुख से झाग निकलने लगता है।  इस समय वह बिना कारण किसी को भी काट सकता है। यही उसकी पागलपन की स्थिति है।

 

कौन-कौन से जानवर के काटने से रेबीज होता है।

Which animal bite causes rabies?

जानकारी के आधार पर बता दूं स्तनधारी सभी जानवर में रेबीज का संक्रमण होने का संभावना हो सकता है | ज्यादातर कुत्ता ,भेड़िया, गीदड़, बिल्ली, बंदर, छछूंदर ,चूहा इन जानवरों में रेबीज का संक्रमण ज्यादातर देखा जाता है| इसीलिए यह जानवर अगर आपको काटते हैं तो तुरंत रेबीज का परीक्षण कर लेनी चाहिए।

 

रेबीज का असर खत्म होने का लक्षण क्या है।

what are the symptoms of rabies ending।

वैसे रेबीज से संक्रमित जानवरों के काटने के बाद 23 दिन तक रेबीज का लक्षण नहीं दिखता मगर जब दिखता है तो फिर प्रामाणिक तौर पर इसका कोई इलाज नहीं होता | लेकिन क्योंकि दुनिया गोल है यहां तरह तरह के लोग हमेशा अजीबोगरीब कारनामे करते रहते हैं दुनिया में असंभव नाम का कोई चीज नहीं होता बस मेहनत करके उसको ढूंढना पड़ता है | ऐसे ही हमारे गुरुजी ने भी अपने जीवन में काफी कुछ मेहनत करके जड़ी बूटियों का खोज करके रेबीज का सफल चिकित्सा ढूंढ निकाला है हालांकि सभी रोगी के ऊपर यह दवाई काम कर पाएगा ऐसा तो हम नहीं कह सकते काफी हद तक इसका सकारात्मक प्रभाव देखा गया है।

 

रेबीज के इंजेक्शन के बारे में विशेष जानकारी

Specific information about rabies injections.

एंटी रेबीज वैक्सीन या आलर्क निरोधी वैक्सीन उस स्थिति में दिया जाता है जब किसी व्यक्ति को रेबीज से संक्रमित पागल कुत्ता आदि काट ले तो मरीज को ७२ घंटे के अंदर आलर्क निरोधी वैक्सीन लगवाना आवश्यक है| वैक्सीन न लगवाने की इस्थिति में रेबीज़ रोग होने का खतरा होता है|इस टीके की खोज लुई पास्चर नामक फ्रांसीसी वैज्ञानिक ने की।

 

रेबीज के लिए आयुर्वेदिक इलाज 

ayurvedic treatment for rabies।

रेबीज के लिए बहुत सारे आयुर्वेदिक डॉक्टर भी बिषहर  क्लासिकल आयुर्वेदिक दवाइयों के सहयोग से रेबीज से संक्रमित रोगियों के लिए उपचार करते हैं। लेकिन बहुधा वह सब ही उनका प्रयास विफल होते देखा जाता है या कभी-कभी रोगी भी पूर्ण रूप से उन दवाइयों के प्रति समर्पित नहीं होते लेकिन संभवत विधिपूर्वक आयुर्वेदिक चिकित्सा करे तो रेबीज को हराया जा सकता है।

रेबीज के लिए हमारा 100% कारगर पक्का घरेलू इलाज ।

यदि आपके घर परिवार गली मोहल्ला में किसी को भी पागल कुत्ते के काटे जाने से रेबीज होने का संभावना दिख रहा है या उसका लक्षण दिख रहा है जानकारी के अभाव में एलोपैथिक इंजेक्शन भी नहीं लगाया गया और शरीर में रेबीज का लक्षण हावी हो रहा हो तो आप हमें जरूर 86991 75212 इस नंबर पर संपर्क करें रेबीज के हमारे इलाज से संबंधित अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक में क्लिक करके वीडियो को जरुर देखें।

गुरुजी के स्वर्गवास हो जाने के बाद जिन रोगियों को मैंने खुद गुरु के बताए चिकित्सा विधि द्वारा रेबीज के रोगियों को ठीक किया है उनका audio recording करके यहां डाल दिया है।

रेबीज होने पर प्रयोग किए जाने वाला आयुर्वेदिक जड़ी बूटी।

home remedies for rabies.

दोस्तों जिस वनस्पति के में अभी नाम बताने जा रहा हूं | हिंदुस्तान में इसे क्या बोलते हैं मुझे नहीं मालूम मैं एक बार नेपाल में गया था और वहां के वैद्य भी इस वनस्पति का प्रयोग करते थे  | उनके पास  रेवीज के  संक्रमित बहुत सारे लोग भी आते थे | और दवाई लेकर जाते थे उत्सुकता बस मैंने भी उनसे उस वनस्पति के नाम और निर्माण विधि को नोट किया हुआ है | आपको बता दूं डूंमरी नाम का एक पेड़ होता है यह बिहार पश्चिम बंगाल और नेपाल के साइड में बहुत मिलता है इसके पत्ते आम की तरह ही होते हैं | वहां के लोग इसको बकरे को घास देने के लिए ज्यादा प्रयोग करते हैं | रेबीज के संक्रमण से रोगी को बचाने के लिए इसी वनस्पति के पत्ते का उपयोग किया जाता है।

मैं भी जिज्ञासा बस उन वैद्य जी के द्वारा बताए तरीका से इस दवाई को बनाकर अभी तक 6 लोगों को दवाई दे चुका हूं। इस दवाई के वजह से उनमें से 2 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं पर बाकी के लोग शायद ठीक नहीं हुए इसीलिए उन्होंने मुझे कोई फोन नहीं किया लेकिन जो पेशेंट ठीक हुई है वह दोबारा मेरे पास आए और कुछ गिफ्ट भी दिए हैं उन्होंने। इस दवाई के प्रति आश्वस्त होने का मेरा कारण है कि मैंने उन छह में से 2 लोगों को ठीक किया हूं |  हालांकि रेबीज के संदर्भ में बताया जाता है कि रेबीज कभी ठीक ना होने वाला व्याधि है। यदि आप या आपके परिवार में कोई सदस्य इस व्याधि से पीड़ित है तो मेरे पास आना चाहिए या नहीं उसे दवाई का प्रयोग करना चाहिए या नहीं इसी के आधार पर आप खुद से अनुमान लगा लीजिए कि मेरे पास 6 में से 2 लोग इस व्याधि से ठीक हो रखे हैं।

कुत्ते के काटने के कितने देर बाद रेबीज फैलता है।

How long after a dog bite does rabies spread?

जब किसी को कुत्ता काट लेता है तो शरीर में हालांकि तुरंत ही रेबीज का संक्रमण फैल जाता है इससे बचने के लिए तुरंत कुत्ता ने जिस जगह में कांटा है वहां पर ब्लेड से चीरा लगाकर ज्यादा से ज्यादा वहां से खून को निकाल देना चाहिए और साथ में वहां पर साबुन पानी से अच्छी तरह सफाई कर देना चाहिए यहां पर कचनार नाम के वनस्पति का राख भी प्रयोग करने का प्रचलन है मान्यता है कि यह राख उस कुत्ते की राल को नष्ट करता है लेकिन संभवत यह उसी वक्त होनी चाहिए जब कुत्ते ने काटा है जब ब्लड में मिलकर अंदर तक वह संक्रमण चले जाए तो यह उपाय काम नहीं करेगा।

 

रेबीज के लक्षण कितने दिन में दिखते हैं।

How long does it take for the symptoms of rabies to appear?

रेबीज से संक्रमित जानवर जब किसी व्यक्ति को काटता है तो ज्यादातर 23 दिन में अपना असर दिखाता है। रेबीज का लक्षण उसके बाद धीरे-धीरे शरीर में बढ़ते क्रम में महसूस किया जा सकता है। 

 

कुत्ता के काटने से क्या रेबीज होता है।

what causes rabies from dog bite

सभी तरह के कुत्ते पागल नहीं होते स्वस्थ कुत्ता काटे तो रेबीज नहीं होता लेकिन वह कुत्ता स्वस्थ है या नहीं इसके ऊपर भी जरूर ध्यान रखना चाहिए यदि वाकई में कुत्ता पागल होगा तो जरूर परीक्षण कराकर रेबीज होने की आशंका होते ही तुरंत इंजेक्शन लगाना चाहिए।

 

पागल कुत्ते की पहचान कैसे करें?

How to identify a mad dog

पागल कुत्ता को दूर से देखने से ही पता चल जाता है कि यह कुत्ता पागल है। ब्रेन में हुए नुकसान के कारण से वह कुत्ता चंचल प्रकृति का होगा। मुंह से लार निकालता हुआ, लंबा श्वास लेता हुआ,कभी भी एक जगह स्थिर होकर के रहने में असमर्थ अपने पुंछ को सीधा करके अपने टांग के अंदर छुपाते हुए हमेशा दौड़ता रहता है यही पागल कुत्ते का लक्षण है।

 

पागल कुत्ता कितने दिन में मर जाता है

In how many days does a mad dog die

सामान्य एवं पशु चिकित्सक दोनों ही यही बताते हैं कि पूर्ण रुपसे रैबीज संक्रमित कुत्ता ज्यादा से ज्यादा 10–15 दिन तक जीवित रहते हैं। रेबीज के घाव कुत्ते को एक जगह शांति से बैठने नहीं देता रेबीज से संक्रमित कुत्ता कुछ दिन के बाद मर जाता है।

 

कुत्ते को रेबीज कब होता है।

When does a dog have rabies

जब किसी संक्रमित जानवर के काटने पर उसकी लार में मौजूद वायरस दूसरे जीव में चले जाते हैं, तो रेबीज विकसित हो जाता है। इसके अलावा संक्रमित जानवरों के पंजे की खरोंच से भी यह वायरस फैल सकता है। रेबीज केवल स्तनधारियों को प्रभावित करने वाला रोग है जो विश्व स्तर पर कुत्तों में सबसे अधिक देखा जाता है।

 

घर का पालतू कुत्ता काट ले तो क्या करना चाहिए

What to do if a dog bites a pet in the house।

अगर आपको घर में पला पालतू कुत्ता काटता है और उसमें आपने रेबीज का इंजेक्शन लगाया है तो घबराने की जरूरत नहीं है ऐसी स्थिति में आप साबुन और पानी से ध्‍यानपूर्वक चोट वाले हिस्‍से को साफ करें। अगर आपके पास एंटीबायोटिक क्रीम है तो उसे चोट पर लगाएं। अब घाव पर साफ बैंडेज लगाएं। बैंडेज को लगा रहने दें और पीडित व्‍यक्‍ति को डॉक्‍टर के पास लेकर जाएं।

 

क्या कुत्ते के बच्चे के काटने से भी रेबीज होता है

Can a dog bite cause rabies?

कोई भी कुत्ता जब तक उसमें रेबीज का वायरस प्रवेश न किया हो तब तक डरने की कोई बात नहीं है। यदि आपके घर में पला हुवा पालतू कुत्ते का छोटा सा बच्चा काटता है और उसमें रेबीज का कोई संक्रमण नहीं दिखाई देता तो बहुत अधिक घबराने की जरूरत तो नहीं है लेकिन फिर भी वस्तुनिष्ठ के ऊपर ध्यान देते हुए एक बार डॉक्टर से परामर्श कर लेना अच्छी बात है।

 

रेबीज होनेपर व्यक्ति को पानी से क्युं डर लगता है।

Why are you afraid of water when you have rabies?

दोस्तों कुत्तों के काटने से जब आपके शरीर में रेबीज नामक संक्रमण प्रवेश करता है तो सबसे अधिक वह मस्तिष्क के मांस पेशी को नुकसान करता है। ब्रेन के सभी नसों को कमजोर करना शुरू करता है। वह संक्रमण शरीर के जीवनीय शक्ति को नष्ट करता है। प्राणवायु को बाधित करता है। इसी कारण से जब रोगी किसी पानी को देखता है तो उस पानी में चंद्रमा या सूर्य के किरण पड़ जाने से रिफ्लेक्ट होकर आने वाला तरंग युक्त लाइट उसके ब्रेन को चकाचौंध करना शुरू कर देता है । क्योंकि ब्रेन तो पहले से ही कमजोर है ऐसी स्थिति में पानी के तरंग से कमजोर ब्रेन के कारण से वह व्यक्ति के शरीर में झनझनाहट आना शुरू हो जाता है। इसीलिए पानी को देखते ही रोगी डरना शुरू करता है।

क्या कुत्ते के नाखून से कट्जाने पर भी रेबीज होता है।

Does biting a dog's nails cause rabies?

अब यह सवाल ही बहुत महत्वपूर्ण है।बहुधा लोग बताया करते हैं कि सर कुत्ता के कटा हुआ 5 महीना हो गया, साल भर हो गया, 5 साल हो गया क्या मुझे बाद में रेबीज का लक्षण दिख सकता है। या फिर कुछ लोगों का सवाल होता है कि क्या कुत्ते के नाखून लगने से खून निकल जाए तो भी रेबीज होता है |  तो मेरे जानकारी में इतनी बात है कि अगर 23 दिन से 3 महीने के अंदर रेबीज का लक्षण नहीं दिखता तो बहुत कम चांस है कि आपको आगे जाकर रेबीज का लक्षण दिखेगा । दूसरी बात नाखून लगने से रेबीज नहीं होता। रेबीज सिर्फ मुंह से निकलने वाली जो राल है उसी में रेबीज का संक्रमण होता है। कुछ लोगों का मानना है कि बहुत साल बाद भी  इसका असर होता है तो मुझे लगता है कि रोगी जब इस बात को अधिक सोचता रहता है तो उस मानसिक स्थिति की वजह से अंतराल में कुछ समस्या दिखे वह अलग बात है मगर मुझे नहीं लगता कि बहुत सालों बाद रेबीज का असर होता होगा।

रेबीज के आयुर्वेदिक दवाई मंगाने के लिए संपर्क करें।

M.8699175212

Jatharagni: The True Source of Energy and Health | An Ayurvedic Perspective

आयुर्वेद में jatharagni : "जठराग्न…

विरेचन कर्म की सम्पूर्ण विधि: virechan treatment in hindi

घर में ही रहकर संपूर्ण पंचकर्म विधि से …

Telepathy Kya Hota Hai? | Ayushyogi Online Telepathy Master Course

Telepathy क्या होता है इस विषय में अधिक…

India's Best One Year Ayurveda Online Certificate Course for Vaidhyas

यदि आप भी भारत सरकार Skill India nsdc द…

The Beginner's Guide to Ayurveda: Basics Understanding I Introduction to Ayurveda

Ayurveda Beginners को आयुर्वेदिक विषय स…

Ayurveda online course | free Ayurveda training program for beginner

Ayurveda online course के बारे में सोच …

Nadi Vaidya online workshop 41 days course  brochure । pulse diagnosis - Ayushyogi

Nadi Vaidya बनकर समाज में नाड़ी परीक्षण…

आयुर्वेद और आवरण | Charak Samhita on the importance of Aavaran in Ayurveda.

चरक संहिता के अनुसार आयुर्वेदिक आवरण के…

स्नेहोपग महाकषाय | Snehopag Mahakashay use in joint replacement

स्नेहोपग महाकषाय 50 महाकषाय मध्ये सवसे …

Varnya Mahakashaya & Skin Problem | natural glowing skin।

Varnya Mahakashaya वर्ण्य महाकषाय से सं…

Colon organ pulse Diagnosis easy way | How to diagnosis feeble colon pulse in hindi |

जब हम किसी सद्गुरु के चरणों में सरणापन…

Pure honey: शुद्ध शहद की पहचान और नकली शहद बनाने का तरीका

हम आपको शुद्ध शहद के आयुर्वेदिक गुणधर्म…