Learn Ayurveda Pulse Diagnosis,Kaya Chikitsa,Medical Astrology And Other Lots Of Treditional Ayurvedic Information

Share

Nadi pariksha course | Online Nadi Pariksha Course| यहां नाड़ी देखकर हर तरह के रोग जानने की विधि free सिखाया जा रहा है।

Blog Pic

Nadi Pariksha course:-  Ayushyogi  दे रहा है Online Nadi Pariksha course की सुविधा जहां अनेक वर्ग के लोग Nadi pariksha course प्राप्त करके बहुत खुश है । कलाई में हाथ रखकर रोगों को जानने की परंपरा विलुप्त होने की कगार पर है। जो रोग परीक्षण बड़े-बड़े मशीन से नहीं हो पाता वह एक साधारण वैद्य रोगी के कलाई में हाथ रखते ही धाराप्रवाह ऐसे बताया करते हैं जैसे अपने दिव्य चक्षु से शरीर के अंदर scanning कर रहा हो। मगर एलोपैथिक के जोरदार प्रचार और आयुर्वेदिक की अनदेखी के कारण इस तरह के दुर्लभ ज्ञान नष्ट होते जा रहा है।
 महाराष्ट्र के प्रख्यात आयुर्वेदीक वैद्य जिन्होंने अपने जीवन काल में अनेक रोगियों का उपचार करके धन, यश और कीर्ति अर्जन करके अपने जीवन के उत्तरार्ध को व्यतीत करने के लिए  सन्यास धारण करके वृंदावन के किसी आश्रम में बैठे हुये थे।
 ऐसे आयुर्वेद भुषण महापुरुष का संपर्क वैद्य पं. द्रोणाचार्य जी के साथ हुवा इन्होंने विद्यार्थी काल में ही स्वामी जी से विस्तृत नाड़ी परीक्षा विधि को सिखा हुआ था। आज स्वामी जी तो स्वर्गवास हो गए हैं । 

इसको भी एक बार जरूर पढ़े  कफ पित्त वात के पांच पांच भेदों के बारे में विस्तृत जानकारी 
लेकिन उनके बताए हुए तरीका से आज वैद्य द्रोणाचार्य जी हजारों आयुर्वेदिक वैद्य और दूसरे आयुर्वेद सीखना चाहने वाले आयुर्वेद प्रेमियों को online class  के जरिए Online Nadi Pariksha course  प्रदान करते हैं। यदि आप भी भारतीय परंपरागत विशेष आयुर्वेद और Practical Rare Nadi Pariksha Course. को सीखना चाहते हैं तो इस Ayushyogi Website से Online Nadi Pariksha course को Booking कर सकते हैं।
Nadi Pariksha Course को सीखने के लिए आपको बहुत अधिक आयुर्वेद पड़ा होना चाहिए ऐसी भी कोई बात नहीं है। आयुर्वेद के प्रति समर्पित भाव हो विश्वास हो और कुछ सीखने का तमन्ना हो तो आप Nadi pariksha Course  को बड़ी आसानी से Practical समझ पाएंगे।
दरअसल द्रोणाचार्य जी लंबे समय से Online ही लोगों को Nadi Pariksha Course का प्रशिक्षण कराते हैं। इसीलिए उनमें नाड़ी परीक्षा कोर्स को सिखाने का ऐसा हुनर है कि कैसा भी व्यक्ति वैद्य द्रोणाचार्य जी के पास गए बगैर ही online से ही नाड़ी परीक्षा कोर्स बखूबी सीख सकता है।

Nadi pariksha Course ।

यदि आप भी वैद्य द्रोणाचार्य जी से ऑनलाइन Nadi Pariksha course को सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए link में click  करके Free of cost  बुक करना होगा।
लगभग हर महीने का 5 तारीख से नाड़ी परीक्षा कोर्स का न्यू सेशन शुरू होता है। 30 दिन तक चलने वाली इस विशेष नाड़ी परीक्षा कोर्स को आप अपने घर में बैठकर ही online सीख सकते हैं।

Ayushyogi Nadi Pariksha course fees

वैद्य द्रोणाचार्य जी से practical Traditional Ayurveda Nadi Pariksha Course को यदि आप सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पूरा नाड़ी परीक्षा कोर्स हेतु 2100rs सेवा शुल्क प्रदान करना होगा। यदि आप आर्थिक रूप से परेशान हो ऐसे में आयुर्वेद और विशेष करके प्रैक्टिकल आयुर्वेदा नाड़ी परीक्षा कोर्स को सीखना चाहते हैं तो ऐसे में इसी Website में Share And Earn का Option है वहां रोज Click करें। और अपने मित्रों को व्हाट्सएप फेसबुक के जरिए वहीं से लिंक को शेयर करें हर रोज का इस तरह से शेयर करने से हर रोज आपको कुछ कुछ पैसे मिलता रहेगा महीने के अंत तक पहुंचते-पहुंचते आप इतने पैसे कमा सकते हैं जितने से आप नाड़ी परीक्षण कोर्स को प्राप्त कर सको यह भी आप सभी के लिए विशेष सुविधा प्रदान किया है आयुष योगी ने।

Nadi Pariksha course 

दोस्तों यदि आप आयुर्वेद को बिल्कुल नहीं जानते मेरा मतलब आयुर्वेद का बेसिक नॉलेज भी आप नहीं जानते तो ऐसे में Nadi Pariksha course सीखने के बावजूद भी आप हमारे इस Nadi Pariksha course से कुछ  हासिल नहीं कर पाएंगे हमारे इस ऑनलाइन क्लास में बहुत सारे ऐसे भी विद्यार्थी आते हैं जिनको Basic Ayurveda Knowledge के बारे में भी नहीं पता होता है । इसीलिए इस नाड़ी परीक्षा कोर्स में हम लोग सर्वप्रथम बेसिक आयुर्वेदा के कांसेप्ट को समझते हुए  Nadi Pariksha के सिद्धांतों को पढ़ेंगे।

कौन-कौन से आयुर्वेदिक सिद्धांत को पढ़ाया जाता है।

नाड़ी परीक्षण करते वक्त नाड़ी परीक्षक को सर्वप्रथम जन्म प्रकृति और दोष विकृति के बारे में परीक्षण करना होता है। पृथ्वी जल तेज वायु और आकाश इन महाभूतों के आधार पर किसी व्यक्ति का जन्म प्रकृति तय होता है। इंसान का जब जन्म होता है तो पिता का वीर्य और मां के रज दोनों के सहयोग से मात्री गर्भ में जब बालक का निर्माण होता है तो वहां पर इन्हीं महा भूतों का संयोग से शरीर का निर्माण होना शुरू होता है । शरीर निर्माण के क्रम में
किसी व्यक्ति के शरीर में आकाशादि कौन सा महाभूत प्रबल रूप से कार्य कर रहा था और कौन सा महाभूत उस वक्त कमजोर था प्रतिशत के आधार पर होने वाली पंचमहाभूतों की समीकरण ही उस व्यक्ति के शरीर , बल वर्ण,विचार आदि निर्धारित होते हैं। इसीलिए नाड़ी परीक्षण करते वक्त हम जन्म प्रकृति का परीक्षण करते हैं। जिसके माध्यम से हमें यह पता चलता है कि इस व्यक्ति के शरीर में कौन सा महाभूत प्रबल रूप से काम कर रहा है और कौन-कौन से महाभूत कमजोर है इसी महाभूत के आधार पर दोष विकृति भी हम नाडी़ के माध्यम से ही जान सकते हैं।

कफ,पित्त,वात का सिद्धांत और नाडी़ परीक्षण का महत्व।

आयुर्वेदिक सिद्धांत के अनुसार हमारा शरीर मे आकाश और वायु के संयोग से वात दोष, अग्नि और जल महाभूत से पित्त दोष, तथा जल और पृथ्वी महाभूत से कफ दोष का निर्धारण होता है। हमारे इस नाड़ी परीक्षा कोर्स मैं आपको आयुर्वेदिक सिद्धांत के आधार पर  इस कफ पित्त और वात का किस प्रकार से पंचमहाभूतों से संबंध होता है और नाड़ी परीक्षा करते वक्त कफ,पित्त, वात किस प्रकार से कलाइ मे दिखाई देता है और इन दोषों का शरीर में किस प्रकार से प्रभाव होता है।Ayushyogi Nadi Pariksha Class में इसके ऊपर विशेष रोचक विधि से विद्यार्थियों को समझाया जाता है।

रस ,रक्त, मांस, मेद,अस्थि, मज्जा और शुक्र का सिद्धांत।

आयुर्वेदिक ग्रंथों में सप्त धातुओं के ऊपर बहुत चर्चा किया हुआ मिलता है. क्योंकि उन ग्रंथों में  संस्कृत भाषा में इसके ऊपर व्याख्यान किया हुआ रहता है और जो हिंदी में ट्रांसलेट है वह भी क्लिष्ट होता है। ऐसे में सभी साधारण वर्ग के लोग जीने आयुर्वेदिक विषयों का जिज्ञासा तो है मगर विधि पूर्वक कॉलेजों में आयुर्वेद का शिक्षा ग्रहण नहीं किया हैं ऐसे लोगों को अलग तरह से इन सिद्धांतों को समझाना पड़ता है। आपको नाड़ी परीक्षण सीखते हुए हमारे यहां इन सात धातुओं के ऊपर बेहद प्रैक्टिकल और रोचक विधि से समझाया जाता है कि कौन सा धातु किन-किन चीजों से बना हुवा है और वह किस तरह से कार्य करता है। हानी कब करता है। लाभ कब करता है। आदी बातों के ऊपर Ayush Yogi Nadi Pariksha course मैं विस्तृत चर्चा की जाती है।

Liver और दूसरे Organ के रोगों को कैसे नाड़ी परीक्षण द्वारा जाना जा सकता है।

How to Diagnose Organ pulse..

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

समदोष: समाग्निश्च समधातुमलक्रियः।
प्रसन्न आत्मेन्द्रिय मनाः स्वस्थ इति अभिधीयते।।

दोषों का सम होना,  पाचन क्रिया का उचित होना,  धातु समता और मल विसर्जन उचित होना,  आत्मा एवं मन का प्रसन्न होना, यह स्वस्थ होने के लक्षण हैं।
इस प्रकार से दोष धातु और मालों का सम होने की स्थिति को नाड़ी परीक्षण में कैसे समझा जा सकता है।
इसके ऊपर विस्तृत चर्चा आपको आयुष होगी नाड़ी परीक्षा कोर्स में समझने और पढ़ने को मिलेगा। हमारा जो शरीर है वह कई प्रकार के छोटे छोटे चेतनसील कोशिकाओं द्वारा संचालित होता है। सभी कोशिकाएं वैसे तो पूर्ण रूप से रक्त धातु द्वारा निर्मित होता है लेकिन कुछ कोशिकाएं दूसरी धातुओं के सहयोग से भी बना हुआ होता है।
 Ayushyogi Nadi Pariksha Course में आपको इन सभी विषयों के ऊपर साधारण विधि से सीखने को मिलेगा की किस प्रकार शरीर का इन सप्त धातु द्वारा निर्माण होता है। और उस कोशिकाओं को कैसे हम नाड़ी परीक्षण के माध्यम से जान सकते हैं। जैसे लीवर,किडनी आदि ऑर्गन किन धातुओं के संयोग से बना हुआ है ।
और किस प्रकार से इन आर्गन में कमजोरी होने पर हमें नाडी़ में  Specific Spike  के बदौलत समझ में आती है कि यहां लीवर अच्छा है या नहीं,, लिवर में किस तरह का समस्या है .. आदि बिंदुओं के ऊपर हम Ayushyogi Nadi Pariksha Course में चर्चा करेंगे।

रोग और नाड़ी परीक्षा की गहराई।

समय के साथ-साथ अनेक प्रकार के रोगों से पीड़ित रोगी चिकित्सक के पास आते हैं। समय के साथ-साथ और रोगों की क्वालिटी में भी परिवर्तन देखा जाता है। हालांकि आयुर्वेदिक सिद्धांत के अनुसार जिन व्याधियों को लिखा गया है उसी नाम वाला व्याधि ही विविध रूप और लक्षणों से युक्त होकर व्यक्ति को दुख देता है। हालांकि विश्व चिकित्सा संगठन जो पाश्चात्य चिकित्सा विधि से प्रभावित है वे नए-नए रोगों का नामकरण करने में एक्सपर्ट है। जैसे आयुर्वेदिक दृष्टिकोण में कफ द्वारा फुफूसावरण यानी lung को कफ द्वारा आवरण करना एक नए तरह से समाज में शरीर ने दिखाना शुरू किया तो उसे पाश्चात्य चिकित्सा विधि ने Corona नाम से संबोधन किया है। लेकिन वस्तूत Corona कफ से संबंध रखने वाला एक आवरण जनित व्याधि है ।
जो लाखों वर्ष से होता आया है यह कोई नया व्याधि नहीं है ऐसे में अगर Corona से पीड़ित व्यक्ति किसी चिकित्सक के पास आते हैं तो आपको भ्रमित होना नहीं है दिमाग में यही रखना है कि यह कफ द्वारा फेफडों मैं अत्यधिक दबाव बनाना इसका मुख्य हेतु है जब हम नाड़ी परीक्षण करेंगे तो lung में कफ का आवरण जरूर दिखेगा उपचार भी कफ सामक ही होनी चाहिए।
इसी तरह सभी प्रकार के organ में होने वाली शारीरिक उपद्रव को हम नाड़ी परीक्षण के माध्यम से जानने का विस्तृत प्रयास Ayushyogi Nadi Pariksha Course के माध्यम से करेंगे|


enlightenedआपका सवाल हमारा जवाबenlightened

Is nadi pariksha course good.

यदि आपका सवाल नाड़ी परीक्षा सही है या नहीं इस पर है तो यकीन मानिए हमारे यहां से हजारों लोग नाड़ी परीक्षा विधि को सफलतापूर्वक सीख चुके हैं। शायद आयुर्वेद बिल्कुल न जानने वालों के लिए हमेशा यह सवाल बना रहेगा.. क्योंकि आयुर्वेद को सिखे बगैर, सिद्धांत को जाने बगैर, Ayushyogi Nadi pariksha Course  को सीखने के बावजूद भी आप सफल नाडी़ परीक्षक नहीं बन सकते।
ऐसे में Nadi Pariksha Course को सीखने के बाद  भी आपके मन में यही सवाल आएगा कि क्या नाड़ी परीक्षा सटीक होता है? अन्यथा यदि आप आयुर्वेद के मूलभूत सिद्धांत को समझते हैं तो उसी सिद्धांत के आधार पर आधारित Ayushyogi नाड़ी परीक्षण Course सीखकर इसी आधार पर यदि रोग परीक्षण करते हैं तो निश्चित आपको सफलता प्राप्त होगी।

Nadi Pariksha course near me

यदि आप का सवाल है कि आप जिस शहर में रहते हैं उसके बगल में कहीं या उसी शहर में कोई नाडी़ परीक्षक है। जिनके यहां जाकर हम अपना रोग परीक्षण करा सके तो इसके लिए आपको Ayushyogi.com इसी वेबसाइट पर मैसेज करना होगा. क्योंकि हमारे यहां से हिंदुस्तान के अलग-अलग कोने में आयुर्वेदिक क्लीनिक को खोले हुए चिकित्सकों ने नाड़ी परीक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त किया है उनमें से अगर कोई आपके नजदीक होंगे तो Ayushyogi Team  आपको वहां तक पहुंचने में सहयोग प्रदान करेगा।
Nadi Pariksha diploma course
यदि आपका सवाल नाड़ी परीक्षा कोर्स से डिप्लोमा करूं और इसके लिए कोई यूनिवर्सिटी ढूंढ रहे हैं तो मेरे जानकारी में अभी तक किसी यूनिवर्सिटी में वैधता पूर्वक नाड़ी परीक्षण विषय को नहीं रखा गया है .
कोई प्राइवेट संस्थान यदि आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट देता है तो वह उतना मान्य नहीं होता फाइनली Nadi Pariksha Course को आपको खुद ही किसी प्रैक्टिशनर नाड़ी वैद्य से सीखना होता है। फिर भी अगर कोई संस्थान नाड़ी परीक्षा कोर्स को पढ़ाकर डिप्लोमा का सर्टिफिकेट देता है तो इसके ऊपर भी हम खोज करेंगे।

Nadi Pariksha course online।
यदि आपका सवाल यह है कि Online  से क्या हम नाड़ी परीक्षण Nadi Pariksha सीख पाएंगे तो इसका जवाब यह है कि।
निर्भर करता है वह Nadi Pariksha Course सिखाने वाला टीचर के ऊपर कि वह कितनी चतुराई से आपको नाड़ी को सिखाने में सक्षम  है।
Ayushyogi संस्थापक द्रोणाचार्य शास्त्री जी जिस तरह से नाडी़ सिखाते हैं अभी तक किसी ने भी समझ ना आने की बात को स्वीकारा नहीं है।

Pulse diagnosis course in Delhi

नाड़ी परीक्षण सिखाने के लिए Ayushyogi बहुत जल्द दिल्ली में भी अपना एक Centre बनाने के लिए सोच बना रही है। यदि आप सभी का साथ रहा और दिल्ली के आसपास के लोगों का दिलचस्पी रही तो दिल्ली में नाड़ी परीक्षण का एक शिविर का आयोजन जल्द किया जाएगा।
Nadi chikitsa 100%काम करता है?
Nadi परीक्षा एक सफल डायग्नोसिस का जरिया है यदि हर रोज प्रैक्टिस किया जाए तो नाड़ी परीक्षण 100% आपको रिजल्ट देता है| नाडी़ सीखने के बाद आप नित्य प्रति अपने मन को संतुलित रखने के लिए मेडिटेशन किया करिए क्योंकि आध्यात्मिक चिंतन और मेडिटेशन मन को स्थिर रखने में सहयोगी होता  हैं। अपने रोगी को आप हर रोज सुबह संभवत ब्रह्म मुहूर्त में ही बुलाकर नाड़ी परीक्षण करने का आदत बनाइए हर रोज नाडी़ देखने से पहले 5 मिनट मेडिटेशन करने का आदत बनाइए इससे नाडी़ तरंग को समझने में बहुत आसान होगा। यदि आप Ayushyogi Nadi pariksha Online Class में बताएं विधि से रोग परीक्षण नाडी़ के बदौलत करते हैं तो आपको 100% इसका रिजल्ट मिल सकता है।।

Nadi pariksha course के वाद और क्या सिखे।

साधारण तौर पर नाड़ी परीक्षण प्राणवह स्रोतस से संबंधित गतिविधियों को समझने के लिए जाना जाता है। हालांकि नाड़ी परीक्षण सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक विकारों में कारगर साबित हुआ है।
रोगक्रांत शरीरस्य स्थानान्यष्टौ परीक्षयेत्।
        नाड़ी परीक्षण (प्राणवह स्रोतस)के लिए जाना जाता है । इसके अलावा यदि मूत्र वह स्रोतस् से संबंधित समस्या हो तो नाड़ी परीक्षण के साथ मूत्र परीक्षण भी जरूरी होता है।
 मूत्र परीक्षण(किडनी+अपान) इन दोनों के संबंध में आने वाले विकृतियों को देखने के लिए किया जाता है। 
मल परीक्षण (अन्नवह स्रोतस+अपान वायु) इन दोनों में होने वाली डिसबैलेंस में किया जाता है। 
जिह्वां परीक्षण (मध्य शरीर) मध्य शरीर में होने वाली व्याधि को जाने के लिए जिह्वा परीक्षण किया जाता है। इसी प्रकार। 
शव्द परीक्षण (उदान+प्राण वायु) 
स्पर्श परीक्षण (व्यान वायु+भ्राजक पित्त +श्लेषक कफ)दृग परीक्षण(आलोचक पित्त +रंजक पित्त+)
आकृति परीक्षण जाति+सम्प्रदाय+लुलालंगडा+कमजोर+दृढ शरीर+age+स्त्री पुरूष+शरीर का लम्वाग चौडाई आदि विषयों को रोगी के शरीर में ढूंढना होता है इन सभी सिद्धांतों को यदि नाड़ी परीक्षण के साथ जोड़कर रोग परीक्षण करें तो निश्चित आप एक बेहतरीन नाड़ी परीक्षक बनकर उभरेंगे।

Nadi pariksha sikhne ka fayeda.

नाड़ी परीक्षण सीखने से आपको बहुत फायदा होने वाला है सबसे पहले तो यदि आप का प्रेक्टिस बहुत अच्छा हो तो आपको कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल वाले अपने पास रख सकते हैं। क्योंकि नाड़ी परीक्षण सभी प्रकार के रोग परीक्षण करने के लिए एक सफल और कम लागत में किया जाने वाला व्यवस्था है। आप के पास यदि कोई लाइसेंस नहीं भी है मगर एक सफल नाडी़ परीक्षक हो तो कहीं भी छोटा सा ऑफिस बनाकर रोग परीक्षण करने के लिए बोर्ड रख सकते हैं।
 आप खुद समझदार हो लोग आपके पास कितनी संख्या में आ सकते हैं क्योंकि दुनिया में तरह-तरह के व्याधि को लेकर लोग घूम रहे हैं अभी तक उनको यही मालूम नहीं होता कि उनके शरीर में Basically  हो क्या रहा है कोई भी मशीन भी प्रॉपर बहुत सारे रोगों को पकड़ नहीं पाता विशेष करके यदि कोई मानसिक व्याधि है तो यहां नाड़ी परीक्षण ही सर्वोत्तम डायग्नोसिस प्रोसेस है।

Nadi pariksha for pregnancy?

click here


नाड़ी परीक्षा के बदौलत हम किसी भी महिला के प्रेगनेंसी से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
 हालांकि यह एक गूढ़ विषय है इसको जानने के लिए आपको नाड़ी परीक्षण प्रारंभ से ही सीखना होगा जो Ayushyogi Nadi Pariksha Course में संपर्क करके आप ऑनलाइन क्लास में प्रवेश कर सकते हैं। आपको मैं यह नीचे link दे रहा हूं इसमें click करके आप Direct Ayushyogi संस्थापक से बात कर सकते हैं।

Nadi pariksha machine।

बरसों से नाड़ी परीक्षण विधि एक मेहनत का फल है। बहुत लोग बिन मेहनत कीये ही नाड़ी परीक्षण करने वाला मशीन की तलाश में लगे रहते हैं जो सटीक नाड़ी परीक्षण कर सकें। बहुत सारे लोगों ने इस दिशा में खूब काम किया है। प्रचार भी खूब हुआ मशीन भी बाजार में उतारा गया लेकिन उसमें सिर्फ कफ पित्त और वात से संबंधित जानकारी ही मिल सकता है उसके अलावा बाकी धातु लेवल की बातें और आर्गन पल्स की बातें और मनोवह स्रोतस् से संबंधित जानकारी मशीन कभी नहीं दे सकता। इसके लिए आपको नाड़ी परीक्षण सीखने के लिए मेहनत तो करना ही पड़ेगा।
कुल मिलाकर नाड़ी परीक्षण यह एक आत्मज्ञान है इसको सीखने के लिए कुछ मेहनत तो करना ही पड़ेगा मशीन के ऊपर निर्भर जब तक आप रहोगे तब तक आप के सामने सफल चिकित्सक बनने के लिए कई सारे व्यवधान बना रहेगा। यदि आप वाकई में दिलचस्पी रखते हो तो एक बार इस लिंक में क्लिक करके हमारे आयुष योगी ऑनलाइन डेमो क्लास को देख लीजिए

click here

अच्छा लगे तो क्लास में प्रवेश करना बेहतरीन आयुर्वेद प्रचार-प्रसार हेतु आप हम सभी के लिए भगवान धन्वंतरि हौसला प्रदान करें नमस्कार।

Jatharagni: The True Source of Energy and Health | An Ayurvedic Perspective

आयुर्वेद में jatharagni : "जठराग्न…

विरेचन कर्म की सम्पूर्ण विधि: virechan treatment in hindi

घर में ही रहकर संपूर्ण पंचकर्म विधि से …

Telepathy Kya Hota Hai? | Ayushyogi Online Telepathy Master Course

Telepathy क्या होता है इस विषय में अधिक…

India's Best One Year Ayurveda Online Certificate Course for Vaidhyas

यदि आप भी भारत सरकार Skill India nsdc द…

The Beginner's Guide to Ayurveda: Basics Understanding I Introduction to Ayurveda

Ayurveda Beginners को आयुर्वेदिक विषय स…

Ayurveda online course | free Ayurveda training program for beginner

Ayurveda online course के बारे में सोच …

Nadi Vaidya online workshop 41 days course  brochure । pulse diagnosis - Ayushyogi

Nadi Vaidya बनकर समाज में नाड़ी परीक्षण…

आयुर्वेद और आवरण | Charak Samhita on the importance of Aavaran in Ayurveda.

चरक संहिता के अनुसार आयुर्वेदिक आवरण के…

स्नेहोपग महाकषाय | Snehopag Mahakashay use in joint replacement

स्नेहोपग महाकषाय 50 महाकषाय मध्ये सवसे …

Varnya Mahakashaya & Skin Problem | natural glowing skin।

Varnya Mahakashaya वर्ण्य महाकषाय से सं…

Colon organ pulse Diagnosis easy way | How to diagnosis feeble colon pulse in hindi |

जब हम किसी सद्गुरु के चरणों में सरणापन…

Pure honey: शुद्ध शहद की पहचान और नकली शहद बनाने का तरीका

हम आपको शुद्ध शहद के आयुर्वेदिक गुणधर्म…